ग्राम कौंदकेरा में 51 लाख और किरवई में 36 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनेगी पक्की सड़क
फिंगेश्वर विकासखंड में दो नई सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति
गरियाबंद 29 दिसम्बर 2025/ राजिम विधानसभा क्षेत्र के फिंगेश्वर विकासखंड में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक सकारात्मक पहल के तहत दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य प्रगतिरत् है। क्षेत्र के बाहूल्य जनसंख्या वाले ग्राम कौंदकेरा में गनपत घर से चांगबाधा तक 550 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 51.05 लाख रुपये की स्वीकृत लागत से किया जा रहा है। जिसमें नाले के पार दो वार्ड का बसाहट है। जिसमें लगभग 700 जनसंख्या निवासरत् है, जिसके दृष्टिगत बरसात के दौरान यह क्षेत्र टापू में परिवर्तित हो जाती है, आना-जाना पूर्णतः बाधित हो जाती है। इस स्वीकृति के मिलने से लोग सुगमता से मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे एवं अन्य क्षेत्रीय विकास कार्य संभव हो पाएगी।
इसी प्रकार बेलटुकरी रोड से मां पुजेरिनदाई मंदिर, किरवई तक 500 मीटर लंबी सड़क का निर्माण 36.86 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सड़क निर्माण कार्य हेतु लोकृति कंस्ट्रक्शन, दुर्ग के साथ अनुबंध किया गया है। दोनों सड़कों का भूमिपूजन राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू के करकमलों द्वारा जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रवासियों में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए शासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्राम कौंदकेरा के सरपंच श्रीमती राधिका यादव कहा कि सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा, जिससे स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकेगा। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र, सतत एवं संतुलित विकास के लिए महत्वपू
र्ण साबित होगा।
र्ण साबित होगा।

.jpg)