Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर श्री उइके ने प्रशासनिक अधिकारियों का कार्य-विभाजन किया जारी


जिले में विभागीय दायित्वों का व्यापक पुनर्वितरण

सीईओ, अतिरिक्त कलेक्टर व अपर कलेक्टरों को नई जिम्मेदारियाँ
सुचारु प्रशासन एवं त्वरित सेवाओं के लिए व्यवस्थित कार्य-आवंटन

गरियाबंद 11 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने जिला प्रशासन गरियाबंद में अधिकारियों के कार्य विभाजन का आदेश देते हुए प्रशासनिक सेवकों के विभिन्न अधिकारियों के दायित्वों का पुनर्वितरण करते हुए विस्तृत कार्य-विभाजन आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार कई विभागों की जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गई हैं। इनमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण, जल संसाधन, कृषि, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, पशुधन, महिला एवं बाल विकास, जनसमस्या निवारण शिविर, लाईवलीहुड कॉलेज, मुख्यमंत्री कौशल विकास, जन धन योजनाएँ, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, ग्रामिण स्वास्थ्य मिशन, आदिवासी विकास तथा अन्य प्रमुख विभागों का दायित्व सौपा गया है।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे को राजस्व, खाद्य सुरक्षा, आवश्यक वस्तु अधिनियम, पेट्रोलियम अधिनियम, पशु, सहित कई संवेदनशील प्रकरणों का निराकरण अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा किया जाएगा। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता, चिकित्सा बिल, भविष्य निधि आहरण, सेवानिवृत्ति से जुड़े भुगतान तथा विभागीय देयों की स्वीकृति के अधिकार भी उन्हें प्रदान किए गए हैं। वित्त-स्थापना, आर्थिक सहायता, भूमि अधिग्रहण, धारा 80 के आवेदन, सीएम सहायता कोष, शासकीय आवास, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट, जिला पंजीयक, खाद्य आबकारी विभाग, वन अधिकार अधिनियम जैसी शाखाएँ भी उनके प्रत्यक्ष नियंत्रण में होगी। अपर कलेक्टर सुश्री ऋषा ठाकुर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भू-अभिलेख, क्रेडा, जनजातीय शाखा, परिवहन, खनिज, खेल, युवा, पुरातत्व, सहकारिता तथा श्रम विभाग सहित कई प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। अपर कलेक्टर श्री नवीन कुमार भगत को लोक सेवा गारंटी, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, कोविड-19 मॉनिटरिंग, व्यापार एवं उद्योग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, भाड़ा नियंत्रण, रामलला दर्शन योजना, नवोदय केंद्रीय एकलव्य विद्यालय सहित विभिन्न कार्य दिए गए हैं।  इसके अलावा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लोक बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी, पंजीयक, लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी, प्रोटोकॉल अधिकारी, अनुविभागीय कार्यालय के  जनसूचना अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया को वरिष्ठ लिपिक शाखा, परीक्षा शाखा, राहत शाखा, शिकायत शाखा, मुख्यमंत्री सचिवालय की जनचौपाल तथा कलेक्टर जनचौपाल से संबंधित सभी कार्य, ऑनलाइन सीपीग्राम,, ऑनलाइन जनशिकायत प्रणाली और आवक जावक शाखा का संचालन का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही हाथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, रेशम प्रभाग, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड और छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड से जुड़े समस्त कार्य के प्रभार में रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |