31 दिसंबर तक एलसीडीसी अभियान, बढ़ते मामलों को रोकने पर जोर
गरियाबंद 11 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्री बीएस उइके की अध्यक्षता में आज उनके कार्यकक्ष में जिले में चर्म रोग खोज अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में चर्म रोग खोज अभियान के उन्मुलन के उद्देश्य से समुदाय में चर्म रोग के संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक रोगियों का प्रारंभिक अवस्था पहचान कर उपचार किया जाएगा ताकि रोग के प्रसार में नियंत्रण एवं विकलांगता से बचा जा सके। इसके लिए जिले के समस्त विकासखण्ड में 08 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक सघन चर्म रोग खोज अभियान (एलसीडीसी) संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 2024-25 में 36 प्रकरण खोजे गए थे। जबकि वर्तमान वर्ष 2025-26 में अब तक 105 केस दर्ज हुए हैं जिनका उपचार निरंतर किया जा रहा है। इस अभियान के लिए कुल 716 टीमों का गठन किया गया है, जो लगभग 1 लाख 43 हजार 300 घरों में घर-घर सर्वेक्षण करेंगी। अभियान की तैयारी के संबंध में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, बीईई तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें मितानिन घर-घर जाकर जांच करेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण, समुदाय में आईईसी सामग्री का वितरण, जागरूकता गतिविधियों की योजना, ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर टीमों को जिम्मेदारियाँ सौंपना तथा दैनिक रिपोर्टिंग प्रस्तुत करना एवं समय-सीमा की समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने को कहा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभाग का सहयोग करेंगे। जिसमें पंचायत विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सर्वे टीमों का सहयोग, शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन सहित अन्य गतिविधियां आयोजित करेंगे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगजीत सिंह धीर, डीपीएम श्री गणपत नायक, महिला एवं बाल विकास के अनिल द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)