कलेक्टर श्री उइके एवं सीईओ श्री चंद्राकर ने निर्माणाधीन पीएम आवास के कार्याे का किया निरीक्षण
गरियाबंद 21 दिसम्बर 2025/कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं ज़िला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर ने विकासखण्ड मैनपुर के वनांचल ग्राम जिड़ार में शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2025-26 में स्वीकृत आवासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासों के प्रगतिरत निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्हें समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री उइके ने अप्रारंभ कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण कराने मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के हितग्राही श्री लोकेश्वर जगत, रायसिंह कपिल एवं नारायण सिंह जगत से भी आवश्यक चर्चा की।
कलेक्टर श्री उइके एवं सीईओ श्री चंद्राकर ने जिड़ार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जमीनी हकीकत का जानकारी लेते हुए पीएम आवस के लाभार्थियों से छत्तीसगढ़ी में चर्चा करते हुए निर्माण कार्याें में शीघ्रता लाने कहा। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से पीएम आवास के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और सभी कार्यों पर गहन निगरानी रखकर तेजी से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार हितग्राहियों के आवास समय पर पूर्ण हो, जिससे उन्हें आवास योजना का लाभ आसानी से मिल सके। आगामी सीजन को देखते हुए सभी कार्य तय समय पर पूर्ण करे। इस दौरान ग्राम सरपंच श्री मुकेश कपिल ने बताया कि जिड़ार में 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के लिए 160 आवास स्वीकृत है। जिसमें से 40-50 मकानों का कार्य प्रगतिरत है। इस दौरान एसडीएम मैनपुर श्री तुलसी राम मरकाम, अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र मौजूद रहे।
