कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं जिला सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर ने मैनपुर के धवलपुर पहुँचकर स्कूल का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान परीक्षा दिला रहे विद्यार्थियों से परीक्षा की जानकारी ली
गरियाबंद 21 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धवलपुर पहँुचे। जहाँ कक्षा दसवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही थी। कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में इसी तरह से प्रश्न पत्र प्राप्त होते है। इसके लिए परीक्षा से पूर्व स्कूलों में त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जाती है। ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेझिझक होकर परीक्षा दिला सके। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में निर्धारित समय में उत्तर लिखने का अभ्यास भी हो जाता है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अपने मनपसंद विषय लेकर पढ़ाई करते है जैसे आटर््स, कॉमर्स, मैथ्स, कृषि जैसे विषय ले सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान पूर्वक प्रश्न पत्र हल करने को कहा। इसके उपरांत कलेक्टर श्री उइके ने कैंपस में बनने वाले छात्रावास का स्थल निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें।
