दिव्यांग बच्चों ने खेल स्पर्धाओं में दिखाया उत्साह
गरियाबंद 04 दिसम्बर 2025/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद, रंगोली, चित्रकला एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने सीटी बजाकर मटका फोड़ प्रतियोगिता के माध्यम से किया। कलेक्टर श्री उइके ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत-हार नहीं, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने का अदम्य साहस ही सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं होते, वे समाज का सशक्त हिस्सा हैं और उनमें नैसर्गिक प्रतिभाएँ होती हैं, इसलिए वे समान रूप से हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने रंगोली, चित्रकला और साहित्यिक गतिविधियों का सपत्नीक अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल चंद्राकर, सुरेंद्र सोनटके तथा प्रशांत मणिकपुरी उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे अपने मेहनत के दम पर आगे बढ़ सकते हैं, इन्हें सिर्फ उत्साह, अवसर और संबल की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएमसी शिवेश कुमार शुक्ला, एपीसी मनोज केला, विल्सन थॉमस, भूपेंद्र सोनी, योगेंद्र पटेल, बीआरसीसी छन्नूलाल सिन्हा, सभी बीआरपी और संकुल समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम ने दिव्यांग बच्चों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और उत्साह को नई दिशा देने का कार्य किया।

