कलेक्टर ने मैनपुर में योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया
December 22, 2025
कलेक्टर ने मैनपुर में योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण कियाछात्रावास में जलभराव की समस्या का लिया संज्ञान
नाली निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश
गरियाबंद 22 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बीएस उइके ने विगत दिवस विकासखंड मैनपुर में शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मैनपुर के स्थानीय लोगों की मांग एवं शिकायतों को सुना। स्थानीय जनप्रतिधियों एवं जनता से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कलेक्टर श्री उइके ने छात्रावास का भौतिक सत्यापन कर तथ्यों की जानकारी ली। उन्होंने मैनपुर के आदिवासी बालक आश्रम पहुँचकर छात्रावास के सामने भरे पानी का मुआयना किया। इस संबंध में उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल के सामने भरी पानी को तत्काल खाली कराये। इसके अलावा स्थायी पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नाली निर्माण के लिए बनाएं जाने वाले स्थानों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी मापदंडों को ध्यान में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम के सामने बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के नोटिस देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्री संजय नेताम और श्रीमती लोकश्वरी नेताम, एसडीएम मैनपुर श्री तुलसी राम मरकाम, अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

