आम आदमी पार्टी नारायणपुर बहुत जल्द करेगी उग्र आंदोलन
ग्राम पंचायत कलमानार आश्रित ग्राम कंगाली प्राथमिक शाला की शिक्षक नौ वर्ष से एक ही जगह पदस्थ होने के बाद भी अभी तक पांचवी पढ़ रहे बच्चों को स्कूल का नाम लिखना सिखा नहीं पाए। कुछ दिन पहले jd सर जिले का भ्रमण कर जिले का शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए नाराजगी वक्त करते हुए ऑडियो सोशल मीडिया मैं रिलीज किए थे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त शिक्षकों को कड़ी चेतावनी भी दिया गया था। के बावजूद अब तक जिले की शिक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं आया बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि एक ही जगह 10 साल पदस्थ होने के बाद भी शिक्षक संतु सिंहा पांचवी पढ़ रहे बच्चों को स्कूल का नाम लिखना सिखा नहीं पाए, और खुद भी अपने जिला शिक्षा अधिकारी का नाम नहीं बता पाए। ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए। वही ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनाने के लिए दूसरे शिक्षक द्वारका सिन्हा द्वारा मुर्गा दारु का मांग किया जाता है यह कहीं न कहीं बड़ी दुर्भाग्य की बात है ऐसे लापरवाह शिक्षकों की करतूत को लेकर आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है, इसके संबंध में समस्त सबूतों के साथ बहुत जल्द नए कलेक्टर मैडम को अवगत कराएगी।
