दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण
कलेक्टर बी.एस. उइके ने मोटराइज्ड ट्राईसायकिल व श्रवण यंत्र प्रदान किए
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को दी गई प्रोत्साहन राशि
गरियाबंद 24 दिसम्बर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों के सहयोग एवं सशक्तिकरण की दिशा में लगातार सराहनीय पहल की जा रही हैं। जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांग हितग्राहियों को आवश्यक सहायक उपकरण एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उन्हें राहत दिलाई। यह सहयोग न केवल उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाने में सहायक होगा, बल्कि उनके सामाजिक एवं शैक्षणिक सशक्तिकरण को भी नई दिशा की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध होगा।
कलेक्टर श्री उइके द्वारा ग्राम कोसमबुड़ा के लिलेश्वर धु्रव, ग्राम जेंजरा के लोमश कुमार साहू, ग्राम बेलटुकरी के दुर्गा साहू एवं राजीव कुमार साहू को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल वितरित किया गया। इन ट्राईसिकलों के मिलने से दिव्यांगजन अब पहले की तुलना में अधिक सहजता से आवागमन कर सकेंगे और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति स्वतंत्र रूप से कर पाएंगे। उन्हें अब दूसरे पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। इसी तरह ग्राम कोचबाय के पुरन लाल जगत, ग्राम पिपरछेड़ी कला के दयालु राम, गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 06 के रामजी यदू तथा ग्राम सड़क परसुली के नर्मदा साहू को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। श्रवण यंत्र मिलने से इन हितग्राहियों के जीवन में संचार, शिक्षा एवं सामाजिक सहभागिता के नए अवसर खुलेंगे। उन्हें स्पष्ट रूप से सुनने में मदद मिलेगी।
इसी तरह शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को भी कलेक्टर श्री उइके ने प्रोत्साहित किया। क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि दी गई। इनमें ग्राम खुर्सीपार के रूदेश्वर कुमार धु्रव को कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर 2 हजार रुपये तथा ग्राम कुम्हड़ईखूर्द के गिरिशचन्द्र क्षेत्रपाल को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। यह प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से दी गई है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर, समाज कल्याण के उपसंचालक श्री डीपी ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह संवेदनशील पहल दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

.jpg)