Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद द्वारा किसान दिवस एवं वीबी-जी-राम-जी कार्यक्रम का आयोजन


 कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद द्वारा किसान दिवस एवं वीबी-जी-राम-जी कार्यक्रम का आयोजन

ग्राम बरदूला में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रोजगार गारंटी बिल के लाभों की जानकारी
कार्यशाला में प्राकृतिक खेती, रबी फसल प्रबंधन व कृषि यंत्रीकरण पर विस्तृत मार्गदर्शन

गरियाबंद 23 दिसम्बर 2025/ कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद द्वारा निदेशक अटारी जबलपुर के निर्देशानुसार तथा निदेशक विस्तार सेवाएँ इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर  के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद के द्वारा किसान दिवस व रोज़गार गारंटी के तहत नये विकसित भारत- ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका मिशन गारंटी योजना (वीबी-जी-राम-जी) कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम बरदूला में रखा गया। जागरूकता अभियान के साथ कृषि कार्यशाला का आयोजन आज किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करके किया गया।
कार्यक्रम में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान दिवस के मौक़े पर नये रोज़गार गारंटी बिल पर विशेष चर्चा कर इसके फ़ायदे व मजदूरो को 125 अधिक दिन काम की गारंटी पर होने वाले लाभ बताए।
केंद्र के प्रमुख डॉ. मनीष चौरसिया के द्वारा किसानों को किसान दिवस की बधाई देते हुए नये रोजगार गारंटी वीबी-जी-राम-जी की महत्ता व फ़ायदे के बारे में बताए साथ ही रबी फसल में लगाने वाली प्रमुख किट व रोग के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को बताया गया, व प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ने की अपील की। केवीके के द्वारा प्राकृतिक खेती पर दिये जाने वाले प्रशिक्षणों में शामिल हो कर लाभ लेने की सलाह दी गई। केंद्र के वैज्ञानिक श्री प्रवीण जामरे के द्वारा किसानों को नये रोज़गार गारंटी अधिनियम के लाभ के साथ फसल विविधीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही किसानी में कृषि यंत्रीकरण का समुचित उपयोग कर समय व धन की बचत करने कि सलाह दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित श्री सोनी के द्वारा। एफपीआरओ, एचडीएफसी-एचआरडीपी परियोजना के तहत किसानों के लिये किए जा रहे कार्य स्किल डेवलपमेंट, केवीके के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम व उनके संस्था के द्वारा किए जा रहे किसनोन्नति कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम से सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं कृषक गण लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री किरण के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के समापन में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रवीण जामरे के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इंजी. प्रवीण जामरे, एचडीएफसी-एफपीआरओ एचआरडीपी के इंजी. त्रिनाथ दास, विकास साहू, कृपाल  तथा ज़िले के कृषकगण मौजूद रहे। ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व पंचगण भी उपस्थित रहे  साथ। एफपीआरओ, एचडीएफसी-एचआरडीपी परियोजना के प्रोग्राम मैनेजर श्री अविनाश सोनी व उनके सभी कॉर्डिनेटर, मेम्बर भी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मनीष चौरसिया, वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख मंचासीन रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |