Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अटल जन्म शताब्दी वर्ष : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कार्यशाला आयोजित




 अटल जन्म शताब्दी वर्ष : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कार्यशाला आयोजित
जिले में होंगे विविध कार्यक्रम, जनभागीदारी पर रहेगा विशेष जोर

गरियाबंद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलेभर में व्यापक एवं बहुआयामी कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की गई है। इसी क्रम में आज बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कान्दाडोंगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अटल जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने राजनीति को शालीनता, संवाद और राष्ट्रहित की दिशा दी। उन्होंने कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अटल जी के विचारों और मूल्यों से जोड़ना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बिंद्रानवागढ़ विधानसभा प्रभारी एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोगकैबिनेट मंत्री दर्जा  नेहरू निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल जन्म शताब्दी वर्ष केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि उनके सुशासन, अंत्योदय और राष्ट्रप्रथम की भावना को जीवन में उतारने का संकल्प है। उन्होंने बताया कि मंडल से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने कहा कि अटल जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सूचना दी कि सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों के जरिए अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे युवा वर्ग को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके।

जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। उनके नेतृत्व में देश ने विकास, सुरक्षा और सामाजिक समरसता के नए आयाम स्थापित किए। शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।

भाजपा जिला संगठन के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिले के प्रमुख स्थलों पर स्थित उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पूर्व 24 दिसंबर को स्वच्छता अभियान, दीप प्रज्वलन एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।

शताब्दी वर्ष के तहत जिले में “अटल सम्मेलन”, विचार प्रदर्शनी, स्कूल-कॉलेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिला नेतृत्व ने बताया कि यह अभियान जिले के प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि अटल जी के विचार और आदर्श समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकें।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ आशीष शर्मा एव आभार पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने किया 
कार्यक्रम में मुरलीधर सिन्हा चंद्रशेखर सोनवानी गुरुनारायण तिवारी पदुलोचन जगत सरिता ठाकुर सुरेंद्र सोनटेके मनीष सिन्हा श्रुती ध्रुवा नूरमती मांझी राधेश्याम सोनवानी धनराज विश्वकर्मा शिवशंकर जायसवाल संतोष यादव नवीन मांझी भगवानों बेहरा भोजराज सिन्हा जगमोहन पटेल कुंजबिहारी बेहरा योगेश शर्मा शोभचंद्र पात्र हेमंत नागेश सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |