Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ


 जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

91 हजार से अधिक बच्चों को 830 बूथों पर पिलाई जा रही पोलियो की दो बूंद
कलेक्टर बी.एस. उईके ने जिला अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर किया शुभारंभ
गरियाबंद 21 दिसम्बर 2025/जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 21 दिसंबर 2025 से किया जा रहा है। इस अभियान में समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रांे व निकटतम बूथों पर हेल्थ स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन के माध्यम से 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की 2 बूंद ड्रॉप पिलाया जा रहा है। जिले के 91 हजार 115 बच्चे को आज 830 बूथ आयोजित कर 1 हजार 855 टीम सदस्य द्वारा पोलियों ड्रॉप पिलाई जा रही है।
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ जिला अस्पताल में कलेक्टर श्री बीएस उईके, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री प्रखर चंद्राकर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न के द्वारा नवजात बच्चे को पोलयो की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।
इस इवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. बारा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को सुबह 8ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व उनके निकटतम निर्धारित पोलियो बूथ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से पोलियो पिलाया जा रहा है। जो बच्चे प्रथम दिवस में छुट जायेंगे उन्हे द्वितीय दिवस 22 दिसम्बर को घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से 1 हजार 749 टीम सदस्यों द्वारा पोलियो दवा पिलाया जायेगा तथा तृतीय दिवस 23 दिसंबर को कठिन, कठिनतम, पहुंचविहीन क्षेत्रों, ईट भट्टा क्षेत्रों, मेला बाजार मे 36 मोबाईल टीम के माध्यम से तथा 48 टीम सदस्य ट्रांजिट स्थलों में पोलियो दवा पिलाया जायेगा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, जिला कार्यकम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, डॉ. शंकर पटेल, अस्पताल प्रभारी सलाहकार व  विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री शेखर सिंह धु्रव, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री एम. एल. कश्यप, सेक्टर सुपरवाईजर श्री के. के. कृषाणु, स्टाफ नर्स श्रीमती यूलिका देवांगन, श्रीमती सुनीति साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |