फेडरेशन के हडताल मे कई अधिकारी कर्मचारी संघ शामिल नही
फेडरेशन के हडताल मे छ.ग.राज्य के कई कर्मचारी संघ झांसे मे न आते हुए हडताल मे शामिल नही हुए है , नही शामिल होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी संघ निम्नानुसार हैः- राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ, कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ, टीचर एसोशियेसन चिकित्सा अधिकारी संघ, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ, फारेस्ट आफीसर एसोशियेसन, वित्त अधिकारी संघ, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, पटवारी संघ , शिक्षको के 80 प्रतिशत संघ, कोषालयीन कर्मचारी संघ, राज्य अधिकारी कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, गृह निर्माण मंडल संघ, मंडी कर्मचारी संघ, ऐसे कई अनेक संगठन दिनांक 29,30,31 को होने वाले हडताल को नकार दिया गया है।
कर्मचारियो को गुमराह करने के लिए जो 4.50 लाख कर्मचारी आंदोलन मे शामिल होने का आंकडा पेश किया जा रहा है , जबकि जो संघ आंदोलन मे शामिल नही हुए है उसका आंकडा लगभग 3.50 लाख है । इसी गलत आंकडो के कारण आज दिनांक तक फेडरेशन को कभी शासन चर्चा के लिए महत्व ही नही दिया न कभी चर्चा के लिए बुलाया है।
मजेदार बात यह है कि फेडरेशन मे ऐसे संघ शामिल है जो अपने अकेले संगठन के दम मे आंदोलन करने की स्थिति मे नही है वही लोग सम्मिलत होकर कर्मचारियो को गुमराह कर रहे है,
एक जागरूक कर्मचारी
छत्तीसगढ
