Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुर के वन विभाग परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित


मैनपुर के वन विभाग परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत प्रकरणों का किया गया तत्काल निराकरण
जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की रही सक्रिय सहभागिता
हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया त्वरित लाभान्वित
मैनपुर क्षेत्र के दो अग्निवीर युवाओं को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 21 दिसम्बर को फिंगेश्वर के जामगाँव में होगा

गरियाबंद 20 दिसम्बर 2025/मैनपुर विकासखण्ड मुख्यालय मेें आज सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् द्वितीय दिवस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य शासन की विभिन्न योजनओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इस शिविर में  प्राप्त 183 आवेदन में से 79 आवेदनों का निराकरण मौंके पर ही किया गया। शिकायत से संबंधित 04 आवेदन प्राप्त हुए। 104 लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दिया गया है। शिविर में लोक निर्माण विभाग को 01, कृषि को 03, खाद्य विभाग को 20, राजस्व को 46, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 01, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को 69, महिला बाल विकास विभाग को 02, शिक्षा विभाग 07, स्वास्थ्य 02, विद्युत विभाग को 04, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 02, समाज कल्याण विभाग को 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौंके पर ही किया गया। इसके अलावा अनिराकृत आवेदनों के लिए समयावधि तय की गई।  
जनसमस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए बिन्द्रनवागढ़ के विधायक श्री जनक धु्रव ने कहा कि नागरिकों के मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत गरियाबंद जिले के सभी विभाग के अधिकारी यहां उपस्थित है, आप अपनी समस्याएं रखें, जिनका निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नागरिकों को समस्याओं के समाधान के लिए सामंजस्य के बनाना होगा। उन्होंने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं। यहाँ स्कूल, आंगनबाड़ी, चिकित्सालय, पुल-पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्य कराने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को शिविर लगाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य कराने के लिए प्रयासरत है। क्षेत्र के विकास के लए आवश्यता अनुसार कार्य स्वीकृत कराये जा रहे है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री संजय नेताम ने कहा कि शिविर आयोजन से लोगों को अपनी समस्या बताने का अवसर मिलता है और वे अपनी समस्याओं का समाधान मौंके पर ही करा सकते हैं। विभागिय अधिकारी सुशासन सप्ताह के दौरान नागरिकों से प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निराकरण करें। आमजन इसी विश्वास के साथ शिविर में आते है। इसके अलावा उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। साथ ही उन्हें लाभान्वित करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में भी अवगत करायें। आगामी 24 दिसम्बर पेसा दिवस के रूप में छुरा, मैनपुर एवं बिन्द्रनवागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी दें। ताकि योजनओं का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी धु्रव ने विशेष रूप से कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षको कि काफी कमी है। इसके लिए शिक्षकों कि तत्काल व्यवस्था करायें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारी दे रहे है। उसका अधिक से अधिक लाभ उठाये।
  कलेक्टर श्री बीएस उइके ने कहा कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर मैनपुर में आयोजित किया गया है। शासन की मंशा है कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत अन्य जगहों पर संलग्नीकृत शिक्षकों की समीक्षा कर उन्हें मूल स्थलों के लिए पदस्थ किया जाएगा। कलेक्टर श्री उइके ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 53 विद्युत विहीन गाँवों में बिजली पहुँचाने के लिए 800 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 दिव्यांगों को ट्राईसायकिल, दो हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, श्रम विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदान किया गया, साथ ही महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती माताओं की गोद-भराई एवं शिशुवती बच्चो का अन्नप्रासन्न किया गया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉलों का निरीक्षण किया। शिविर में क्षेत्र के दो अग्निवीर युवाओं को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओं श्री प्रखर चंद्राकर, एसडीएम डॉ. तुलसीराम मरकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसी तरह सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 21 दिसम्बर को वनविभाग परिसर फिंगेश्वर के जामगाँव में आयोजित होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |