गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही थाना राजिम में गांजा एवं अवैध शराब पृथक-पृथक कार्यवाही में 02 आरोपियों को किया गया, गिरफ्तार।
💥 आरोपियों से 06 लीटर अवैध शराब एवं 975 ग्राम गांजा मादक पदार्थ जप्त।
💥 कार्यवाही थाना राजिम।
विवरण - नया सवेरा अभियान अंतर्गत गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्थ थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा, शराब एवं नषीले पदार्थों के विरूद्ध कठी कार्यवाही एवं रोकथाम के सम्बंध में निर्देष दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग एवं मुखबीर सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक 01.01.2026 को मुखबीर से थाना प्रभारी राजिम को दो अलग-अलग घटना स्थल में अवैध शराब एवं गांजा बिक्री की सूचना प्राप्त हुआ था। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजिम से दो अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर मुखबीर द्वारा बताये गये घटना स्थल का रेड कार्यवाही किया गया। मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम पितइबंद मार्ग में संदेही आरोपी लीलाराम साहू पिता बुधुराम साहू उम्र 49 वर्ष ग्राम जेंजरा थाना राजिम को पकड़ कर अवैध शराब के संबंध में पुछताछ करने पर एक सफेद रंग की बोरी में देषी मंदिरा मसाला शराब को झाड़ियों के बीच में छुपाकर रखना बताया गया। उक्त शराब को समक्ष गवाहन के गिनती करवाकर देखने पर 34 नग देषी मदिरा मसाला 6.20 लीटर कीमती 3400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी लीलीराम साहू का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में पुनः मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति हरा रंग का जेकेट पहना हुआ एक सफेद रंग के बैग में गांजा मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने के लिए बजरंग मंदिर के पास सिंधौरी मोड़ के पास खड़ा है। मुखबीर के निषानदेही पर थाना से घटना स्थल पुलिस टीम रवाना किया गया। मुखबीर के बताये हुलिया के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका समक्ष गवाहन के उपस्थिति में नाम-पता पुछकर तलाषी लेने पर आरोपी खेदुराम वर्मा पिता झुमकुराम वर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी अमर चौंक थाना राजिम के कब्जे से एक सफेद रंग के बैग से 975 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ कीमती 48,750 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी खेदुराम वर्मा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दोनो प्रकरण के आरोपियों को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना राजिम पुलिस टीम की विषेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी -
अवैध शराब - लीलाराम साहू पिता बुधुराम साहू उम्र 49 वर्ष ग्राम जेंजरा थाना राजिम।
अवैध गांजा - खेदुराम वर्मा पिता झुमकुराम वर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी अमर चौंक थाना राजिम।
जप्त सामग्री -
1) शराब 6.120 लीटर।
2) गांजा 9़़75 ग्राम।

.jpeg)
