कांकेर : दिनांक 10 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यह शौर्य यात्रा नया बस स्टैंड से प्रारंभ होकर घड़ी चौक एवं सेन चौक से होते हुए पुराना बस स्टैंड में विधिवत रूप से संपन्न हुई।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक पं. दिनेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष पं. दीपक मुखर्जी, उपाध्यक्ष पं. बलराम भट्ट, कोषाध्यक्ष पं. दुर्गेश अवस्थी एवं पं. शांतनु भट्टचार्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, जिससे सम्पूर्ण नगर का वातावरण धर्ममय एवं उत्साहपूर्ण बना रहा। 🚩

