ब्रेजा गैंग का कहर, घर में जागते रहे परिजन… 14.5 लाख की चोरी
रायगढ़ जिले में चारपहिया वाहन से चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो गया है।
छाल थाना क्षेत्र के कूड़ेकेला गांव में शुक्रवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।
सफेद रंग की ब्रेजा कार से पहुंचे करीब पांच शातिर चोरों ने रामकृपाल साव के मकान को निशाना बनाया।
चोरों ने घर से 2.5 लाख रुपये नगद और करीब 12 लाख रुपये से अधिक के सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय घर के अंदर परिजन जाग रहे थे और टीवी चल रहा था।
रात करीब 12:40 बजे चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ फरार हो गए।
पूरी चोरी की घटना आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।
सूचना पर डायल 112 को कॉल किया गया, लेकिन वाहन ब्रेकडाउन होने से तत्काल मदद नहीं मिल सकी।
शनिवार सुबह छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

