टेक्स्ट - गरियाबंद पुलिस का बड़ा प्रहार, 91 लाख से अधिक के अवैध धान की बड़ी जब्ती
गरियाबंद पुलिस ने दीगर राज्य से हो रहे अवैध धान परिवहन और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक माह 25 दिनों में 2960.25 क्विंटल धान जप्त किया है, जिसकी कीमत 91 लाख 76 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।
देवभोग और अमलीपदर थाना क्षेत्र में 2 और 3 जनवरी को की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 115 कट्टा धान के साथ दो बोलेरो पिकअप वाहनों को मौके पर पकड़ा गया।
सीमा चेक पोस्टों पर विशेष निगरानी और लगातार अभियान के चलते कुल 58 प्रकरणों में 54 चारपहिया वाहन और 6893 कट्टा अवैध धान जब्त कर संबंधित विभाग को सौंपा गया।
गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों के हितों के खिलाफ अवैध धान परिवहन और बिक्री करने वालों पर आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

