💥 *
गरियाबंद पुलिस द्वारा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*
💥 *कार्यवाही थाना पाण्डुका।*
*विवरणः -* गरियाबंद पुलिस का नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान “नया सवेरा“ के अंतर्गत अवैध शराब बेचने, पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया है। इसी दरमियान आज दिनांक को जरिये मुखबीर सूचना के आधार पर थाना पाण्डुका पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध धर पकड़ की कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी जागेश्वर ध्रुव पिता गौरसिंह ध्रुव उम्र 26 वर्ष सकिन ग्राम कुकदा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 10-10 लीटर वाली सफेद रंग की जरकिन भरा हवा 20 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 4000 रूपये का देशी मंदिरा शराब एवं प्रकरण में प्रयुक्त नीला, कला रंग का बजाज प्लेटिना CG 23 AN 5398 कीमती 40,000/- रूपये कुल जुमला राशि 44,000/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार आरोपी -*
1) जागेश्वर ध्रुव पिता गौरसिंह ध्रुव उम्र 26 वर्ष सकिन ग्राम कुकदा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़।
*जप्त सामग्री -* 1) 10-10 लीटर वाली सफेद रंग की जरकिन भरा हवा 20 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 4000 रूपये का देशी मंदिरा शराब।

