राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल गरियाबंद में भाषण, रंगोली एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
गरियाबंद 12 जनवरी 2026/ जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गरियाबंद में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से परिचित कराना एवं उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर भाषण, रंगोली एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव, पार्षद श्रीमती रेनुका साहू एवं श्रीमती मधु देवांगन सहित वरिष्ठ नागरिक श्री केके निर्मलकर उपस्थित रहे।प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उक्त विधाओं में भाषण में प्रथम स्थान भावेष साहू, द्वितीय नीलिमा सिन्हा एवं तृतीय सौरभ सोनी, रंगोली में प्रथम स्थान तारणी यादव, द्वितीय कल्पना यादव एवं तृतीय इंद्राणी इसी प्रकार काव्य पाठ में प्रथम स्थान विद्या पटेल, द्वितीय प्रणय साहू एवं तृतीय कल्याणी निषाद रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। यदि युवा सही दिशा में आगे बढ़ें तो देश प्रगति के शिखर पर पहुंच सकता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, साहस, परिश्रम और चरित्र निर्माण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ब्लॉक नोडल गरियाबंद श्री संजीव साहू, श्री गिरीश शर्मा, प्रभारी शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

.jpg)