माता राजिम के बताए संदेश मानव जीवन के लिए कल्याणकारी, साहू समाज छत्तीसगढ़ का एक प्रगतिशील समाजः मुख्यमंत्री श्री साय
गरियाबंद 07 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भगवान श्री राजीव लोचन एवं भक्त माता राजिम की पूजा अर्चना कर प्रदेश और समाज की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महोत्सव में शामिल समाज के नागरिकों ने मुख्यमंत्री को गजमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने महोत्सव स्थल पर समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि
साहू समाज एक प्रगतिशील समाज है, हम सबको राजिम भक्तिन माता एवं माता कर्मा
के बताए संदेशों का अनुसरण करना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भक्त माता राजिम और भक्त माता कर्मा की जयकारे के साथ कहा कि आज हम सब भगवान श्री राजीव लोचन का पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना किए है।
आज सिरकट्टी आश्रम में भी 9 करोड़ रुपए के लागत से भव्य राम जानकी मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना की गई। इस पुण्य अवसर पर हमें शामिल होने का सौभाग्य मिला।जैसे अयोध्या धाम में धर्म ध्वजा स्थापना किए है।उसी तर्ज पर यहां कुटेना में भी धर्म ध्वजा स्थापित किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि एक साल पहले भी इस अवसर पर शामिल होने का अवसर मिला था।यह समाज समृद्ध और शिक्षित समाज है। हर दृष्टिकोण से समृद्ध रहा है। इतिहास भी समृद्ध रहा है। हम सबको दानवीर भामाशाह,बाबा सत्यनारायण जी का आशीर्वाद मिल रहा है। यह समाज निरंतर विकास करें। यही कामना है।जब समाज एक जुट होगा तो केवल समाज ही नहीं प्रदेश और देश भी शक्तिशाली और समृद्ध बनता है। उन्होंने कहा कि समाज का अनेक कार्यक्रम अनुकरणीय है। सामूहिक विवाह एक अनुकरणीय पहल है।
हम राजिम दाई के आशीर्वाद से हर गारंटी को पूरा कर रहे हैं। राज्य समृद्ध है खनिज,वन, उर्वरा से भरपूर है। अब नक्सलवाद से जवान पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। हम सबका संकल्प है कि 31 मार्च तक बस्तर को नक्सल मुक्त कर देंगे।आज 400 गांव को आबाद किए हैं। राज्य के विकास में बाधक नक्सलवाद अब खत्मा की ओर है।राज्य को हम सब समृद्ध दिशा में लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर आयोजन के लिए सरकार साथ है।
उन्होंने प्रदेशवासियों को राजिम माता भक्ति जयंती की बधाई दी और कहा कि राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, नेताप्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू एवं चुन्नी लाल साहू,विधायक इंद्र कुमार साहू, ईश्वर साहू,दीपेश साहू,थानेश्वर साहू, पूर्व विधायक श्री धनेंद्र साहू,लेखराम साहू, समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ निरेन्द्र साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष प्रवीण साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं नागरिकगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है।आज हम सभी राजिम माता की जयंती मनाने आये हैं। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि त्रिवेणी संगम के इस पावन धरती से प्रेरणा लेकर जाएंगे और मिलकर समाज के विकास के लिए काम करेंगे। समाज का इतिहास अत्यंत वैभवशाली है उसे और वैभवशाली बनाना है। हमें एक और बेहतर समाज बनाना है। हम सब मिलकर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि आज का यह उत्सव केवल उत्सव नहीं है। बल्कि यह त्याग, भूमि तपस्या,साधना और श्रम की भूमि है।यहां भगवान से पहले भक्त का नाम आता है,धन्य है यह भूमि। उन्होंने माता राजिम भक्तीन की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हमें उन महान विभूतियों को याद करना चाहिए। भगवान को खिचड़ी खिलाने वाले समाज से हमारा समाज का नाता है।हम अपने पुरखों के योगदान को याद करके समाज को आगे ले जा सकते हैं ।शिक्षा और संस्कार भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का भी लाभ लेना चाहिए।
विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ चरण दास महंत ने कहा कि राज्य के विकास के योगदान में साहू समाज की अहम भूमिका है।सबसे ज्यादा संख्या साहू समाज की है। इनकी तरक्की और विकास से पूरा राज्य का विकास होगा।सामूहिक विवाह आज समाज का एक अनुकरणीय परम्परा बन गया है ।उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर भी समाज की भलाई के बारे में सोचते हैं।
राजिम विधायक श्री रोहित साहू ने राजिम भक्तीन माता जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री ने राजिम भक्तिन माता की प्रतिमा के लिए 5 करोड़ रूपये स्वीकृति दी है ।उसके लिए बहुत आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने राजिम को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के लिए भी राजिम वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया।
साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू ने स्वागत उद्बोधन में राजिम भक्तीन माता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे हमारे साहू समाज की आराध्य देवी है। साहू समाज ने अनेक कल्याणकारी और अनुकरणीय कार्य किए है जो न केवल हमारे समाज के लिए बल्कि अन्य समाज के लिए भी अनुकरणीय है। उन्होंने समाज के लिए नया रायपुर में छात्रावास के लिए 5 एकड़ क्षेत्र में भूमि आबंटन प्रक्रियाधीन है ,जिसे पूर्ण किया जाए
इस अवसर पर अतिथियों ने साहू समाज के नियमावली का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि,समाज के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

