सीईओ जिला पंचायत प्रखर चंद्राकर ने किया एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण
फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट: गुणवत्ता सर्वाेच्च प्राथमिकता - सीईओ श्री चंद्राकर
गरियाबंद 02-01-2026 / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छता को सुदृढ़ करने हेतु निर्माणाधीन संरचनाओं का निरीक्षण करने जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर आज डोंगीगांव पहुंचे। उन्होंने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट सहित विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण कर प्रगति एवं गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया।
सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता मिशन के तहत निर्मित सभी परिसंपत्तियों का संचालन दीर्घकालिक उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एफएसटीपी प्लांट का सुचारू संचालन ग्रामीण स्वच्छता प्रणाली की स्थायित्व और प्रभावशीलता के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्था, मानव संसाधन और रखरखाव की तैयारी समय पर पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ श्री के.एस. नागेश को समन्वित प्रयास करते हुए संचालन व्यवस्था को मजबूत बनाने, सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक श्री परवेज हनफी, जनपद पंचायत सीईओ श्री के.एस. नागेश, एसडीओ एवं संबंधित तकनीकी कर्मचारी, ग्राम पंचायत डोंगीगांव के सरपंच एवं सचिव शामिल थे।

.jpg)