जिले में दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम के छठवें एपिसोड का सफल प्रसारण
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप ने समूह की दीदियों के साथ सुना कार्यक्रम
धुर्वागुड़ी की बीसी सखी खेमेश्वरी तिवारी की सफलता की कहानी बनी प्रेरणास्रोत
गरियाबंद, 08 जनवरी 2026/पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का छठवां एपिसोड आज 08 जनवरी को सफलतापूर्वक प्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला पंचायत गरियाबंद के सभागार सहित जिले के 20 संकुल केंद्रों में किया गया, जिसे हजारों स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप उपस्थित रहे। उन्होंने समूह की दीदियों के साथ कार्यक्रम सुना तथा उपस्थित महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज के विकास में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने जिले की दीदी की सफलता की कहानी राज्य स्तर पर प्रसारित होने पर बधाई देते हुए कहा कि “दीदी के गोठ” जैसे नवाचारी कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हो रहे हैं।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री पतंजल मिश्रा, श्री रमेश वर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक, समूह पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस एपिसोड में बिहान योजना से जुड़ी दीदियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम धुर्वागुड़ी की बीसी सखी श्रीमती खेमेश्वरी तिवारी रहीं, जिनको क्षेत्र में “बैंक वाली दीदी” के नाम से जानी जाती है। उन्होंने साझा किया कि किस प्रकार वे घर-घर जाकर शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराकर वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर कर रही हैं। इसके साथ ही फिंगेश्वर की पार्वती दीदी, बसंती मानिकपुरी तथा मैनपुर की निधि साहू ने प्रेरक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि आज ग्रामीण महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की सशक्त आवाज भी बन चुकी हैं।

.jpg)