Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 


बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का 
आयोजन

बालिकाओं के अधिकार व षिक्षा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गरियाबंद 08 जनवरी 2026/कलेक्टर श्री बीएस उईके के निर्देशानुसार, श्री अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक सुश्री मनीषा वर्मा के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण केन्द्र के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत वि.ख. फिंगेश्वर के शासकीय हाई स्कूल लचकेरा एवं वि.ख. छुरा शासकीय हाई स्कूल गायडबरी में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा, सुरक्षा एवं समान अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण के लिए उपस्थित छत्राओं को शपथ दिलाई गई।
 इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिनमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, शी-बॉक्स पोर्टल व महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सखी निवास, शक्ति सदन, प्रधानमत्री मातृत्व वंदन योजना, घरेलु हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, शी बॉक्स पोर्टल, पॉक्सो एक्ट एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम शामिल है। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका व समस्त स्टॉफ व महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) से जेण्डर विशेषज्ञ, कार्यलय सहायक एवं सखी से पैरामेडिकल, केसवर्कर स्टाफ की उपस्थिति रही कार्यक्रम के उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाना एवं उन्हे सशक्त बना कर समाज की मुख्य धारा से जोंड़ना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |