Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गरियाबंद जिले में “स्वच्छ शनिवार” की धूम



कलेक्टर श्री उईके एवं सीईओ श्री चंद्राकर के निर्देश पर पाँचों विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में हुआ सामूहिक श्रमदान

गरियाबंद, 11 जनवरी 2026।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गरियाबंद जिले को कचरा मुक्त बनाने एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी पाँच विकासखंडों में “स्वच्छ शनिवार” अभियान का प्रभावी आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान कलेक्टर श्री बीएस उईके के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

अभियान के तहत जिले के देवभोग, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर एवं फिंगेश्वर विकासखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में उत्साहपूर्वक स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। देवरी, चिखली, कोपेकसा, जेंजरा, मजरकट्टा, बारूला, कौंदकेरा, डोंगरीगांव, खरहरी, मरोदा, पतोरादादर, मदनपुर, सड़कपरसूली, नागाबुड़ा, धुमरगुड़ा, डेंडुपदर, गगनराजपुर, सरायपानी, कोदोभाटा, हाथबाय एवं नहरगांव सहित अनेक ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

जिला पंचायत द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप पंचायतों में चार प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया गया। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों के आसपास सामुदायिक श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की गई। साथ ही नालियों की सफाई कर सोखता गड्ढों का रखरखाव सुनिश्चित किया गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों से सिंगल-यूज प्लास्टिक एकत्र कर प्लास्टिक मुक्त गांव की दिशा में पहल की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक कर स्वच्छाग्रहियों को सौंपने के महत्व के संबंध में जागरूक किया गया।

 जिला पंचायत के सीईओ श्री चंद्राकर ने सभी जनपद सीईओ, सरपंचों एवं सचिवों को अभियान में अधिकतम जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभियान की निरंतरता बनाए रखने हेतु प्रत्येक शनिवार आयोजित गतिविधियों के फोटोग्राफ्स एवं संक्षिप्त रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला समन्वयक श्री परवेज हनफी ने बताया कि “स्वच्छ शनिवार” अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना तथा गांवों को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी सभी शनिवारों को विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से स्वच्छता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |