राजिम कुंभ कल्प के भव्य आयोजन को लेकर निविदाकर्ताओं की प्री-बीड बैठक आयोजित
January 08, 2026
राजिम कुंभ कल्प के भव्य आयोजन को लेकर निविदाकर्ताओं की प्री-बीड बैठक आयोजित
गरियाबंद 08 जनवरी 2026/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होना प्रस्तावित है। जिसके संबंध में पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर मेला आयोजक समिति, जिला प्रशासन एवं इच्छुक निविदकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। जिसमें कुल 11 निविदकर्ताओं ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाईन माध्यम से जुड़कर मेला के निविदा संबंधि बजट एवं प्रस्तुतीकरण को लेकर सार्थक चर्चा हुई जिसमें सम्मिलित निविदकर्ताओं से आयोजन में शामिल मेला के केंद्रीय थीम के चुनाव को लेकर विभिन्न सुझाव लिए गए तथा इच्छुक निविदाकर्ताओं द्वारा तकनिकी एवं शर्तों से संबंधित बिंदुओं पर प्रश्न प्रस्तुत किए गए, जिसका विभागीय अधिकारी द्वारा सभी प्रश्नों का स्पष्ट एवं संतोषजनक निराकरण किया गया। निविदकर्ताओं नए मेला मैदान स्थल व नदी में निर्मित होने वाले संत समागम कि तैयारियों का पूर्णतः अवगत कराया गया। जिसमें कलेक्टर श्री बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ एवं मेला नोडल अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया, एसडीएम राजिम श्री विशाल महाराणा, श्री एस. के. बर्मन, श्री रामेश्वर सिंह, श्री विप्लव घृतलहरे, सीएमओ राजिम श्री मनीष गायकवाड़ सहित 11 निविदाकर्ता शामिल हुए। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि सभी निविदाकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले प्रस्तुतीकरण के पश्चात ही समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा। समिति के निर्णय के अनुरूप ही आगे की निविदा प्रक्रिया संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

.jpg)