विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित
January 08, 2026
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए दावा-आपत्ति आमंत्रित
गरियाबंद 08 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में संपादित कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला गरियाबंद अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54-राजिम एवं 55-बिन्द्रानवागढ़ में कार्यक्रमानुसार कार्यवाही प्रगति पर है।
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत दिनांक 23 दिसंबर 2025 को विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम के 298 मतदान केन्द्रों तथा विधानसभा क्षेत्र 55-बिन्द्रानवागढ़ के 306 मतदान केन्द्रों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी 2026 तक मतदाताओं से दावा एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। इसी अवधि में अन-मैप्ड मतदाताओं को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा, जिसके उपरांत दिनांक 21 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। दावा-आपत्ति सुनवाई अवधि के दौरान विधानसभा स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक आधार पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ प्राप्त दावा-आपत्तियों की सूची साझा की जा रही है।
इसी क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत दिनांक 06 जनवरी 2026 को जिले के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय राजिम एवं देवभोग में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक सूची से संबंधित जानकारी प्रारूप 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी के माध्यम से प्रदाय की गई।
प्रारूप 9 के अंतर्गत प्रपत्र 6 में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची, प्रारूप 10 के अंतर्गत प्रपत्र 7 में नामों को शामिल करने पर आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची, प्रारूप 11 के अंतर्गत आपत्तियों की सूची अथवा प्रविष्टियों में सुधार, ईपीआईसी के प्रतिस्थापन तथा पीडब्ल्यूडी मतदाता बनाने हेतु प्रपत्र 8 में प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार प्रारूप 11ए में निर्वाचन क्षेत्र के भीतर पते में परिवर्तन हेतु तथा प्रारूप 11बी में निर्वाचन क्षेत्र से बाहर पते में परिवर्तन हेतु प्रपत्र 8 में प्राप्त आवेदनों की सूची साझा की गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजिम एवं देवभोग द्वारा अपील की गई कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।

.jpeg)