दिनांक 20.01.2026 दिन मंगलवार को सैलून संघ जिला गरियाबंद का
जिला स्तरीय बैठक घनश्याम श्रीवास पिता मुरारी श्रीवास के द्वारा अपने निवास ग्राम कदली मुड़ा में रखा गया था
।
सैलून संघ जिला गरियाबंद के सभी सैलून व्यवसायी के साथ सेन समाज के पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे ।
सैलून समाज के पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठों के द्वारा सेन समाज के इष्टदेव सेन जी महराज की विधिवत पूजा कर
मुख्य विषय पर चर्चा किया गया
विषय था सैलून दुकान गोहरापदर में संचालित करने हेतु घनश्याम श्रीवास के द्वारा जिला सैलून संघ को आवेदन लगाया गया था
चूंकि इस मीटिंग से पूर्व जिला सैलून संघ के मीटिंग में घनश्याम श्रीवास को सैलून संघ ने
अपना चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए तथा
सैलून संघ में सदस्यता लेने ,
सेन समाज में सदस्यता लेने के लिए
4 माह का समय दिया गया था ।
किंतु इस समयावधि में वह सिर्फ चरित्र प्रमाण पत्र सैलून समाज को प्रस्तुत किया ।
देवभोग ब्लॉक सैलून समाज एवं मैनपुर ब्लॉक सैलून समाज से काफी
चर्चा करने के पश्चात गोहरापदर में सैलून खोलने को लेकर
जिला स्तर के तीन ब्लॉक एवं सेन समाज गरियाबंद ने सैलून खोलने का समर्थन किया
तथा
जिला स्तर से एक प्रस्ताव बनाया गया
मैनपुर ब्लॉक में सैलून खोलने संबंधी नए नियम एवं शर्तें लागू किया गया ।
गोहरापदर सैलून व्यवसायियों
तथा मैनपुर ब्लॉक सैलून संघ
के द्वारा
इस प्रस्ताव पर नियम एवं शर्तों पर सहमति जताया गया ।
इस प्रकार घनश्याम श्रीवास के द्वारा ग्राम गोहरापदर में सैलून खोला जाएगा ।
बैठक में उपस्थित श्री चंद्रहास सेन ,लोकेश श्रीवास ,अशोक सेन , परमेश्वर सेन, नोबल सेन खिलावन सेन , भवानी शंकर सेन , तुलेशराज सेन , शिवा सेन , गुंधर सेन, ललित सेन , राजू सेन , युगांत सेन , कुंजबिहारी सेन , प्रदीप सेन मनीष सेन , राजू सेन ,भानु सेन तरुण सेन , तरुण श्रीवास , अशोक सेन, शुभम सेन , कमलेश सेन, उमेश सेन , गोविंदा श्रीवास, जागे सेन , यशवंत सेन , सुदामा सेन , पुष्पेंद्र सेन , गरियाबंद, छुरा, देवभोग,मैनपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे
🙏🏻🙏🏻🌹🌹

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
