💥*
थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डम्प किये 01 नग एके 47 एवं 12 बोर हथियार बरामद।
💥 *जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा, थाना शोभा अंतर्गत ग्राम रक्शापथरा के जंगल क्षेत्र।*
💥 *गरियाबंद के जिला पुलिस बल ई-30 टीम की कार्यवाही।*
💥 *डीजीएन डिवीजन द्वारा डम्प किये गये 01 नग एके 47 एवं 01 नग 12 बोर हथियार को बरामद किया गया।*
दिनांक 19/01/2026 को गरियाबंद में आत्मसमर्पित माओवादियों के अनुसार डीजीएन डिवीजन द्वारा हथियार डम्प किये जाने की जानकारी व निशानदेही पर गरियाबंद से जिला पुलिस बल आप्स टीम ई-30 को दिनांक 20/01/2026 को रवाना किया गया था। ई-30 टीम एवं बीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा थाना शोभा के ग्राम रक्शापथरा जंगल क्षेत्र में सूचना की निशानदेही जगह का सर्च करने पर टेकरी के उपर चट्टान के किनारे नक्सलियों द्वारा डम्प कर रखे 01 नग एके 47, मय 01 नग खाली मैग्जीन एवं 01 नग 12 बोर हथियार को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

