निर्माणाधीन आवास एवं मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता की हुई समीक्षा
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में दवा उपलब्धता व साफ-सफाई व्यवस्था का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
के तहत स्वीकृत नाली मरम्मत एवं गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
शौचालयों के साथ-साथ सीईओ ने गांव में निर्माणाधीन आवासों का भी जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों और विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आवासों का निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रति संजीदगी दिखाते हुए सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर ग्राम पंचायत हरदी पहुंचे। यहाँ उन्होंने निर्माणाधीन जनमन आवासों का घर-घर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से बात की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आवास निर्माण का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए ताकि पात्र परिवारों को जल्द से जल्द छत मिल सके।
स्वास्थ्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और साफ-सफाई की व्यवस्था देखी, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
इस दौरान जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ श्री के. एस. नागेश, समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) श्री परवेज हनफी, शंकुल समन्वयक श्री लता निषाद, मनरेगा प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद सिराज, सहायक परियोजना अधिकारी अमजद जाफरी, ग्राम पटवारी और अन्य स्थानीय कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

.jpg)
.jpg)