संकुल समन्वयकों को दिए गए आवश्यक निर्देश
गरियाबंद 22 सितम्बर 2025/ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार एवं प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से जिला मिशन समन्वयक श्री शिवेश शुक्ला की अध्यक्षता में आज पीएम श्री सेजेस हायर सेकेण्डरी स्कूल गरियाबंद में संकुल समन्वयकों एवं बीआरसीसी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एपीसी, बीआरसीसी, संकुल समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। जिला मिशन समन्वयक ने शिक्षा विभाग की अद्यतन गतिविधियों, प्रत्येक संकुल से एक प्राथमिक एवं एक माध्यमिक आदर्श स्कूल की सूची, शाला अवलोकन योजना, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों की जानकारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी संकुल समन्वयक अपने क्षेत्र के विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। निर्धारित समय सीमा में यू-डाइस प्रविष्टि पूर्ण करना, विद्यालयों का नियमित निरीक्षण, स्वच्छ परिसर बनाए रखना तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं रसोई कक्ष की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।बैठक में “एक पेड़ मां के नाम” पोर्टल पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी मां के साथ लगाए गए पौधों की फोटो अपलोड करने, शिक्षकों को नवाचारी गतिविधियों हेतु प्रेरित कर उनकी जानकारी उच्च कार्यालय तक प्रेषित करने तथा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सर्वे की जानकारी संकलित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में यह भी कहा गया कि सभी समन्वयक नवाचारों को साझा करें ताकि अन्य विद्यालय भी उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में ठोस पहल कर सकें।बैठक में एपीसी श्री मनोज केला, श्री विल्सन थॉमस, श्री योगेश पटेल, बीआरसीसी श्री छन्नू सिन्हा, श्री सुभाष शर्मा, श्री हरीश देवांगन, श्री एस.के. नागे, श्री कुंदन लाल धरपाल, प्रोग्रामर श्री नदीम अहमद सहित जिले के संकुल समन्वयक श्री विनोद सिन्हा, श्री संतोष साहू, श्री यशवंत सिन्हा, श्री अशोक तिवारी, श्रीमती गीता सरनागत, श्री मुकेश ठाकुर, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री भुवन यदु एवं श्री सुंदर कश्यप उपस्थित थे।

