Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर श्री उइके ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण

 


कलेक्टर श्री उइके ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण
केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
बच्चों से आत्मीयता से की बातचीत

गरियाबंद 22 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने आज ग्राम जड़जड़ा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया तथा बच्चों से आत्मीय संवाद भी किया। कलेक्टर ने रेडी टू ईट खाद्य सामग्री, बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे गर्म भोजन और केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रखर चंद्राकर, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक पांडे, परियोजना अधिकारी सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता मौजूद रहे। कलेक्टर श्री उईके ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से आंगनबाड़ी केंद्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पांच वर्षीय बच्ची निजिया निषाद सहित सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से बाल गीत प्रस्तुत किया। बच्चों की सीखने की ललक और उत्साह देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनकी सराहना की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए और भी बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर श्री उईके ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कुपोषण मुक्ति और शिशु विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। यहां बच्चों को पोषण के साथ शिक्षा और संस्कार की भी नींव मिलती है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, समय पर टीकाकरण और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देने को कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के लिए स्वच्छ वातावरण, खेलकूद सामग्री और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशहाल मुस्कान ही सरकार की योजनाओं की सफलता का प्रतीक है। इस अवसर पर ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |