जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवम्बर को गांधी मैदान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
कलेक्टर श्री उइके ने अधिकारियो की बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश
गरियाबंद, 12 नवम्बर 2025/ भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 नवम्बर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में गरियाबंद जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनजातीय संस्कृति, कला, वादन, हस्तशिल्प एवं विकास कार्यों का प्रदर्शन होगा। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने इस संबंध में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जनजातीय समाज के महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं नायकों के योगदान को जन-जन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय संस्थानों, आश्रम-छात्रावासों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनजातीय गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाए। इस अवसर पर जनजागरण रैली, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित विविध आयोजन किया जाए।उन्होनें कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों, समाज प्रमुखों एवं जनजातीय समुदाय के गणमान्य नागरिकों को सम्मान करने को कहा। साथ ही जनजातीय बहुल ग्रामों में शिविर लगाकर आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर उइके ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है। जनजातीय समाज के योगदान को याद कर नई पीढ़ी को प्रेरणा दी जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 से भारत सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जंयती के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक पूरे देश में जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री उइके ने सभी एस.डी.एम. को अनुसूचित जनजातियों के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आश्रम-छात्रावास एवं प्रमुख स्थानों पर निशुल्क सिकलसेल एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने, अनुसूचित जनजातियों के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने, आदिवासी विभाग द्वारा छात्रावास-आश्रम, विद्यालय में साफ-सफाई, वृक्षारोपण, जनजातीय नायक-नायिकाओं के विषय पर संगोष्ठी, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्अर श्री पंकज डाहिरे, श्री नवीन भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

