Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

फिंगेश्वर के जामगाँव में सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन


 फिंगेश्वर के जामगाँव में सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

षिविर में 155 आवेदन प्राप्त, 53 का मौके पर निराकरण
कलेक्टर बी.एस. उईके ने योजनाओं का लाभ लेने व ई-केवाईसी की अपील की
दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल व हितग्राहियों को विभिन्न सहायता वितरित

गरियाबंद 21 दिसम्बर 2025/ जिले में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम जामगांव स्थित शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 53 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसके अलावा अनिराकृत आवेदनों के लिए समयावधि तय की गई।  
शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी विस्तार से साझा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी.एस. उईके एवं  जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत रामजी, फूल दीवान, केशकुमार भारती, आशाबाई महंत एवं राम दीवान को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। वहीं ग्राम भसेरा के दिव्यांग जितेंद्र साहू एवं जमुना सतनामी को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री बी.एस. उईके ने कहा कि हितग्राही संबंधित विभागों से संपूर्ण जानकारी लेकर पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच उपरांत योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने बताया कि धान खरीदी में लिमिट बढ़ाने के लिए खरीदी केंद्रों में शत-प्रतिशत फोटो अपलोड सुनिश्चित होने पर ही वृद्धि संभव है। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने, पीएम सूर्य घर योजना अपनाकर बिजली बिल से राहत पाने तथा खेतों में पराली न जलाने की अपील की गई। साथ ही रबी फसल में दलहन-तिलहन अपनाने एवं राशन कार्ड, अंत्योदय एवं भूमिहीन किसान योजना हेतु ई-केवाईसी कराने का आग्रह किया।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी साहू ने शिविर को लोगों के बीच आयोजित करने के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने का अनुरोध किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदिनी ढीढी ने कहा कि शासन द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने पीएम आवास, नल-जल योजना, शौचालय निर्माण, चावल वितरण एवं महतारी वंदन योजना से ग्रामीण जीवन में आए सकारात्मक बदलावों का उल्लेख किया।
कलेक्टर श्री उईके एवं सभापति श्रीमती मंजू साहू द्वारा ग्राम बेलर के रेवती राम साहू एवं माखन साहू को माइक्रो एटीएम के माध्यम से क्रमशः 2000 एवं 5000 रुपये की नगद निकासी कर सहायता राशि प्रदान की गई। कृषि विभाग अंतर्गत लचकेरा के किसान भरत लाल एवं लखन राम तथा फिंगेश्वर के दयालु राम, जगत राम एवं खोरबाहरा को किसान कार्ड सह पासबुक वितरित की गई। दलहन-तिलहन फसलों को प्रोत्साहित करते हुए गुण्डरदेही के किसान जगदीश निषाद, जामगांव के शिवराम सिंह, सरगोड के जगत राम साहू एवं चुम्मन सिन्हा को मसूर मिनीकिट प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त वंदना यदुवंशी, सीमा सिन्हा, डोमेश कुमार सिन्हा, राधाबाई दीवान सहित कुल 6 हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 2 शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया गया। इस दौरान शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर, एसडीएम राजिम श्री विशाल महाराणा, श्रीमती मंजू साहू एवं श्रीमती मधुबाला रात्रें, ग्राम जामगांव की सरपंच श्रीमती रेणुका डाहिरे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |