Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

देवभोग के धौराकोट में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित


  देवभोग के धौराकोट में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत 52 प्रकरणों का किया गया तत्काल निराकरण
विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की रही सक्रिय सहभागिता
सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओं को वितरित की गई सायकिल
जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर को वनविभाग परिसर मैनपुर में होगा


गरियाबंद 19 दिसम्बर 2025/देवभोग विकासखण्ड के ग्राम धौराकोट मेें आज सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् प्रथम दिवस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्येष्य शासन की विभिन्न योजनओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। इस शिविर में  प्राप्त 174 आवेदन में से 52 आवेदनों का निराकरण मौंके पर ही किया गया। शिविर में संबंधित विभिन्न आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दिया गया है। शिविर में लोक निर्माण विभाग को 01, कृषि को दो, खाद्य विभाग को 05, राजस्व को 63, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 06, जल संसाधन को 03, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को 55, महिला बाल विकास विभाग को 01, शिक्षा विभाग 14, स्वास्थ्य 04, विद्युत विभाग को 14, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 03 समाज कल्याण विभाग को 02 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण मौंके पर ही किया गया।
जनसमस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी यहां उपस्थित है, आप अपनी समस्याएं रखें, जिनका निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को इस दूरस्थ अंचल में शिविर लगाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजन से लोगों को अपनी समस्या बताने का अवसर मिलता है और वे अपनी समस्याओं का समाधान मौंके पर ही करा सकते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभाग के अधिकारी दे रहे है। उसका अधिक से अधिक लाभ उठाये। श्री कश्यप ने बताया कि क्षेत्र-वासियों के बहु-प्रतिक्षित मांग अमलीपदर का नाला कल से बनने की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा। तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो पाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नेहा सिंघल, पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी ने भी शासकीय योजनाओं का लाभ उठानें की अपील की।
  कलेक्टर श्री बीएस उइके ने कहा कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर धौराकोट में आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण यहाँ उपस्थित होकर लोगों से माँग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उन्हें शिविर स्थल पर ही यथासंभव निराकरण करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। शासन की मंशा है कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की भी आवश्यकता है। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों ने स्कूली छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत् सायकिल वितरित किया। साथ ही महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती माताओं की गोद-भराई एवं शिशुवती बच्चो का अन्नप्रासन्न किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पद्मलयानिधी, पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत के सीईओं श्री प्रखर चंद्राकर, एसडीएम श्री रामसिंह सोरी सहित विभागीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसी तरह सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर के तहत् जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 दिसम्बर को वनविभाग परिसर मैनपुर में आयोजित होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |