रेंज स्तरीय ‘‘ऑपरेशन निश्चय’’ के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा 19.696 किलो ग्राम के अवैध गांजा मादक पदार्थ के साथ तस्करो को किया गया गिरफ्तार
January 20, 2026
रेंज स्तरीय ‘‘ऑपरेशन निश्चय’’ के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा 19.696 किलो ग्राम के अवैध गांजा मादक पदार्थ के साथ तस्करो को किया गया गिरफ्तार
💥 *9 लाख 98 हजार 450 रूपये का अवैध गांजा के साथ एक बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस कीमती 1,50,000/-रूपये 2 नग मोबाईल कीमती 15000/- कुल जुमला राशि 11,63,450/-रूपये की सम्पत्ति को किया गया जप्त।*
💥 *कार्यवाही थाना राजिम।*
*---00---*
*विवरण- ‘‘* ऑपरेशन निश्चय’’ के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में रेंज स्तर पर ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है। जिसके परिपालन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, हीरा के साथ वन्य जीवों के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तरतम्य में दिनांक 19.01.2026 को थाना प्रभारी राजिम को मुखबीर की सूचना पर दो व्यक्ति एक बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर एनएस
400 मोटर साइकल से गांधी नगर की ओर राजिम पुल के तरफ जाने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताएं सूचना के आधार पर घेराबंटी कर संथली आरोपी को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी बजाज पल्सर एनएस 400 के साथ आते देख रोक कर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम राकेश सिंह पिता परमेश्वर सिंह उम्र 21 वर्ष व बाइक में बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम डोमेश्वर सिंह पिता पवन सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम सलोनी वार्ड नं. 12 भाठापारा थाना जालबांधा जिला खैरागढ़ (छ.ग.) का होना बताया गया। संदेहियों की तलाशी के दौरान एक काला रंग के बैग में 02 पैकेट गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया। उक्त अवैध गांजा मादक पदार्थ को समक्ष गवान के तौल करवाने पर 12.46 किलो ग्राम एवं 7.230 किलो ग्राम कुल वजन 19.696 किलो ग्राम होना पाया गया। उक्त गांजा की कीमती 9 लाख 98 हजार 450 रूपये व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की गाड़ी बजाज पल्सर एनएस 400 कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं 2 मोबाइल कीमती 15,000 हजार। कुल जुमला कीमती 11 लाख 63 हजार 450 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से थाना राजिम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी राकेश सिंह एवं डोमेश्वर सिंह को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम-*
01) राकेश सिंह पिता परमेश्वर सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम सलोनी वार्ड नं. 12 भाठापारा थाना जालबांधा जिला खैरागढ़ (छ.ग.)।
02) डोमेश्वर सिंह पिता पवन सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम सलोनी वार्ड नं. 12 भाठापारा थाना जालबांधा जिला खैरागढ़ (छ.ग.)
*जप्त सामग्री-* 12.46 किलो ग्राम एवं 7.230 किलो ग्राम कुल वजन 19.696 किलो ग्राम होना पाया गया। उक्त गांजा की कीमती 9 लाख 98 हजार 450 रूपये व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की गाड़ी बजाज पल्सर एनएस 400 कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं 2 मोबाइल कीमती 15,000 हजार। कुल जुमला कीमती 11 लाख 63 हजार 450 रूपये।

