Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियों का मंत्री, विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर ने लिया जायजा


 राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारियों का मंत्री, विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर ने लिया जायजा

बारह ज्योतिर्लिंग के थीम से सजेगा राजिम कुंभ कल्प 2026
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं विधायक ने नए मेला स्थल का किया निरीक्षण

गरियाबंद, 19 जनवरी 2026/धर्म नगरी राजिम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम कुंभ कल्प 2026 का आयोजन भव्य एवं सुव्यवस्थित तरीके से किए जाने की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। कुंभ कल्प का आयोजन आगामी 1 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। इसी संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल एवं विधायक श्री रोहित साहू ने अधिकारियों के साथ नए मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेला स्थल के संपूर्ण लेआउट का अवलोकन करते हुए आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के अवसर पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री बीएस उईके, डीएफओ श्री शशिगानंदन के, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक श्री संतोष उपाध्याय, एसडीएम श्री विशाल महाराणा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने नए मेला स्थल में निर्माणाधीन अस्थायी मुख्य मंच, मेला मैदान की लेवलिंग, विभागीय स्टॉल निर्माण, मीना बाजार स्थल, पार्किंग व्यवस्था, नदी क्षेत्र में अस्थायी एवं स्थायी सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, मीडिया सेंटर, अस्थायी अस्पताल एवं आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नदी क्षेत्र में लगने वाले स्टॉलों एवं अस्थायी सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष राजिम कुंभ कल्प का आयोजन “बारह ज्योतिर्लिंग” की थीम पर किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आस्था का भव्य संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर क्षेत्रीय सरस मेला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय का अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ ग्रामीण उत्पादों को व्यापक पहचान मिलेगी। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करने तथा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |