मंत्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की समीक्षा बैठक 19 जनवरी को
गरियाबंद 18 जनवरी 2026/ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में 19 जनवरी सोमवार को दोपहर 2:00 बजे राजिम के विश्रामगृह में राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 के आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं, विभागीय समन्वय, आधारभूत सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे ।
स्थानीय समिति द्वारा समस्त सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है।

