राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी को ऑक्शन हॉल गरियाबंद में होगा आयोजित
निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को किया जायेगा सम्मानित
गरियाबंद 17 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी 2026 को प्रातः 11ः00 बजे गरियाबंद के ऑक्शन हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी, संस्थाओं को उनके द्वारा संपादित उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्याे को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही कॉलेजों में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए गए निबंध, चित्रकला, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में नए मतदाताओं को बैच और एपिक कार्ड वितरित किया जाएगा।

