Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जिले में बिहान मिशन अंतर्गत क्रेडिट कैंप का सफल आयोजन


 जिले में बिहान मिशन अंतर्गत क्रेडिट कैंप का सफल आयोजन

स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को 23 करोड़ से अधिक का ऋण स्वीकृत
ग्रामीण आजीविका, स्वरोजगार और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

गरियाबंद, 20 जनवरी 2026/कलेक्टर श्री बीएस उईके एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान अंतर्गत जनपद पंचायत गरियाबंद में आज क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। क्रेडिट कैम्प के उद्देश्य सरल ऋण वितरण, बैंकिंग समस्याओं का निराकरण, हितग्राहियों को अभूतपूर्व लाभ-स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी है। बैंको द्वारा प्रायोरियसेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मुद्रा योजना, इंटरप्राइजेज योजना के क्षेत्र का विस्तार एवं ग्रामीणों की वित्तीय सहायता, साक्षरता प्रदान करना है।
क्रेडिट कैंप के दौरान शिविर में 491 सदस्यों को 23 करोड़ 34 लाख 55 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई। कैम्प में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से 97 समूह को 4 करोड़ 25 लाख 5 हजार की स्वीकृत ऋण वितरण किया गया। क्रेडिट कैंप के आयोजन में जिला स्तरीय बैंकों का सराहनीय सहयोग रहा। यह क्रेडिट कैंप ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत डीपीएमएफआई श्री रमेश वर्मा, जनपद पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस नागेश, जिला तकनीकी सहयोगी तरुण कोर्राम, जनपद पंचायत विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक हेमंत तिर्की, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश प्रसाद साहू, प्रफुल्ल देवांगन सभी संकुल पीआरपी, एफएलसीआरपी, वित्त सखी एवं बैंक मित्र रिसोर्स बुक कीपर केडर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह क्रेडिट कैंप ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस दौरान विभिन्न बैंकों से क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी क्षेत्र श्री बनाम्बर बेहरा, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद संजय बारला, निदेशक आरसेटी औरंगजेब अंसारी, ,एफ.एल.सी. लीड बैंक प्रेमलाल साहू, डीपीएम एफ आई एन.आर.एल.एम. रमेश वर्मा, कार्यपालन अधिकारी आदिवासी स्वरोजगार रश्मि गुप्ता, परियोजना अधिकारी कौशल विकास सृष्टि मिश्रा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |