जिला एवं बूथ स्तर पर शपथ, सम्मान और जागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन
गरियाबंद 17 जनवरी 2026/16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में 25 जनवरी को राज्य, जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” निर्धारित की गई है। जबकि इसकी टैगलाइन इंडियन सीटिजन एट द हार्ट आफ इंडियन डेमोक्रेसी रखी गई है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा तथा उन्हें एपिक कार्ड के साथ “मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम हैं तैयार” नारे वाले बैज भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम से संबंधित वीडियो एवं अन्य रचनात्मक सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं, ईवीएम-वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं नैतिक मतदान से संबंधित जागरूकता सामग्री स्थानीय भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी।
जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में पंचायती राज संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, सिविल सोसाइटी समूहों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स, नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं मीडिया सहित विभिन्न युवा संगठनों के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें एपिक कार्ड और जागरूकता बैज वितरित किए जाएंगे। उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान एसआईआर 2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

