लाईवलीहुड कॉलेज में विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम
January 20, 2026
लाईवलीहुड कॉलेज में विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रमएमएसएमई विशेषज्ञों ने 120 हितग्राहियों को दी उद्यमिता और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी
गरियाबंद, 20 जनवरी 2026/लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए एमएसएमई-विकास कार्यालय रायपुर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 120 से अधिक हितग्राहियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कौशलयुक्त लोगों को समयानुकूल तकनीक और बाजार की समझ प्रदान कर उनके आर्थिक सशक्तिकरण को गति दिया गया।
इस दौरान एमएसएमई-विकास कार्यालय रायपुर की सहायक निदेशक श्रीमती स्वाति अग्रवाल, शासकीय आईटीआई गरियाबंद की प्राचार्य श्रीमती आशा वर्मा, एसबीआई बैंक के प्रबंधक श्री मनोज मिश्रा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के उप महाप्रबंधक श्री रवि धु्रव, बीआईटी दुर्ग के प्रोफेसर श्री अशोक चंद्रा एवं एमएसएमई प्रबंधन विशेषज्ञ सीए अरिहंत कुमार बोथरा ने प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास, मार्केटिंग के आधुनिक आयाम, डिजिटल साक्षरता, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एवं कारोबार विस्तार के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षताओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लाईवलीहुड कॉलेज की सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सृष्टि मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

.jpeg)